Share this
N.V.News जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने टेलीफोनिक फ्राॅड मामले में एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी शशिकांत प्रसाद ने जगदलपुर के एक युवक को इलेक्ट्रिक बाइक की डीलरशीप दिलाने के नाम पर 9 लाख 30 हजार रूपये की ठगी को अंजाम दिया था। जगदलपुर शहर के निवासी आशीष अग्रवाल को जून महीने में अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से काॅल करके इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल के डीलरशीप दिलाने का झांसे में लिया था।
420 में दर्ज हुआ मामला:
जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित आशीष अग्रवाल ने कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66-सी, 66-डी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ठग के कब्जे से पुलिस ने 10 मोबाइल, 44 एटीएम कार्ड, 24 पासबुक, 48 सिमकार्ड, 35 पेनकार्ड और 30 हजार रूपए नगद राशी जब्त की है।