ग्राम पंचायत लालाकापा में मनाया गया तीज मिलन समारोह, ग्राम प्रधान ने किया मातृशक्ति का सम्मान…NV News

Share this

NV news:- लालाकापा (मंगेली)। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व तीजा के आगमन पर ग्राम पंचायत लालाकापा में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सेवा और विकास में निरंतर योगदान देने वाली मातृशक्ति – आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, सक्रिय महिला समूह की सदस्याएँ, स्वच्छता दीदियाँ, महिला पंच और रसोइयों को सम्मानित किया गया।

ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास और सेवा में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनके अथक प्रयासों से गाँव की स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और पोषण संबंधी व्यवस्थाएँ सुदृढ़ हुई हैं। पंचायत ने उनके योगदान को नमन करते हुए धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि आगे भी उनकी सक्रिय भागीदारी गाँव के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

आयोजन के दौरान उपस्थित जनों ने कहा कि तीजा पर्व मातृशक्ति को सम्मानित करने का उपयुक्त अवसर है। ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने इस पहल को “महिलाओं के प्रति आभार और सम्मान का प्रतीक” बताया।

Share this