शराब लेकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल.. जानिए क्या है पूरा मामला NV News

Share this

NV News:- मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक प्रधान पाठक के सामने ही स्टाफ रूम में शराब पीने लगा। शराब के नशे में उसने विद्यार्थियों के सामने भी हंगामा किया। इसकी सूचना पर पहुंचे गांव वालों और वीडियो बना रहे युवक को धमकियां भी दी। स्कूल में शिक्षक के शराब पीने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें शराबी शिक्षक कहा रहा है कि जाओ वीडियो कलेक्टर को दिखा दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा में सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट की पोस्टिंग है। बुधवार को वे शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। साथ ही वे अपने साथ शराब लेकर स्कूल गए था

बताया जाता है कि शिक्षक संतोष कुमार शराब के नशे में विद्यार्थियों के सामने ही उटपटांग हरकतें कर रहे थे। इसकी सूचना पर गांव के लोग भी स्कूल पहुंच गए। एक युवक ने उनकी हरकतों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसे देखकर शिक्षक ने शराब की बोतल को सामने कर दिया। साथ ही टेबल पर नमकीन और शराब की शीशी रखकर पीना शुरू कर दिया। इस दौरान स्कूल की प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान वहीं पर मौजूद रहीं। उनकी हरकतों से परेशान प्रधान पाठक ने अधिकारियों तक इसकी शिकायत की बात कही है।

शिक्षक के इस हरकत का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने लगा। डीईओ ने दिया जांच के आदेश स्कूल में शिक्षक द्वारा शराब पीने की जानकारी डीईओ टीआर साहू को दी गई है। इसके बाद डीईओ ने मामले की जांच के आदेश दिया है। डीईओ के आदेश पर बीईओ अपनी टीम के साथ बुधवार को ही स्कूल पहुंच गए।

उन्होंने प्रधान पाठक समेत अन्य शिक्षकों से घटना के संबंध में जानकारी ली है। फिलहाल शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गांव के लोगों ने कहा-शिक्षक करते हैं मनमानी गांव के लोगों ने बताया कि शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में स्कूल लगने का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक है। स्कूल में 258 बच्चे पढ़ते हैं। गांव वालों ने बताया कि शिक्षक मनमानी करते हैं। स्कूल के टीचर करीब 10:30 बजे स्कूल पहुंचते हैं। इसके अलावा शिक्षक संतोष कुमार आए दिन शराब के नशे में रहते हैं। वे कभी भी स्कूल में ही शराब पीने लगते हैं।

Share this