Share this
NV News:- मुंगेली,महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार बालगृह (बालक) मुंगेली में निवासरत ग्राम सैदा, तिवारी पारा, थाना सकरी जिला बिलासपुर के बालक परवीन नेताम पिता विश्राम नेताम द्वारा आज 06 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे आत्महत्या किया गया। कलेक्टर राहुल देव ने आत्महत्या के प्रकरण को गंभीरता से लिया और उक्त घटना की मजिस्टेट जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुंगेली को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को आत्महत्या से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं।