T20 match tickets भारत–न्यूज़ीलैंड मुकाबले के टिकट, आज से ऑनलाइन बिक्री

Share this

रायपुर। India vs New Zealand T20, राजधानी रायपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात है। 23 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अहम जानकारियां साझा कीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया मौजूद रहे।

टिकट की कीमतें तय, छात्रों को मिलेगी विशेष रियायत

India NZ T20 ticket price, CSCS ने इस रोमांचक मुकाबले के लिए टिकटों की विभिन्न श्रेणियां घोषित की हैं।

छात्रों को खास राहत देते हुए स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपए रखी गई है। हालांकि, टिकट काउंटर से एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी।

अन्य टिकट श्रेणियां इस प्रकार हैं—

India NZ T20 ticket price, अपर सिटिंग: ₹2000

  • लोअर सिटिंग: ₹2500, ₹3000 और ₹3500
  • सिल्वर सिटिंग: ₹7500
  • गोल्ड: ₹10,000
  • प्लैटिनम: ₹12,500
  • कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹25,000

15 जनवरी से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

Raipur T20 match tickets, मैच की टिकटें पूरी तरह ऑनलाइन मोड में उपलब्ध रहेंगी।

दर्शक ticketgenie.in पर जाकर 15 जनवरी (गुरुवार) शाम 7:30 बजे से टिकट बुक कर सकेंगे।

एक व्यक्ति ऑनलाइन अधिकतम 4 टिकट खरीद सकता है।

वहीं, 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन की सुविधा भी शुरू होगी।

स्टेडियम में खाने के दाम होंगे पूरी तरह पारदर्शी

T20 Match Food Policy, CSCS ने दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहम निर्देश जारी किए हैं।

स्टेडियम के भीतर फूड बेचने वाले सभी विक्रेताओं को अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने के रेट लिखना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा स्टेडियम परिसर में फूड मेन्यू और कीमतें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएंगी।

हालांकि, खाने के दाम अभी तय नहीं किए गए हैं, लेकिन दर्शकों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इंडिया T20 स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

रिंकू सिंह

अभिषेक शर्मा

शिवम दुबे

हार्दिक पांड्या

अक्षर पटेल

वाशिंगटन सुंदर

ईशान किशन

संजू सैमसन

अर्शदीप सिंह

जसप्रीत बुमराह

हर्षित राणा

कुलदीप यादव

वरुण चक्रवर्ती

न्यूज़ीलैंड T20 स्क्वाड

मार्क चैपमैन

टिम रॉबिन्सन

माइकल ब्रेसवेल

बेवोन जैकब्स

डेरिल मिशेल

जेम्स नीशम

ग्लेन फिलिप्स

राचिन रवींद्र

मिशेल सेंटनर (कप्तान)

ज़करी फाउल्केस

डेवोन कॉनवे

जैकब डफी

मैट हेनरी

काइल जैमीसन

ईश सोढ़ी

Share this

You may have missed