Share this
NV NEWS 13 जुलाई 2025:भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है गुजरात का अहमदाबाद, जिसने लगातार प्रयासों और नागरिक भागीदारी के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
भोपाल ने इस बार दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। यह लखनऊ के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि बीते वर्षों में वह शीर्ष 10 में भी मुश्किल से शामिल हो पाता था।
इस बार के सर्वेक्षण में देशभर के 4500 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, नागरिकों की संतुष्टि और नवाचार जैसे कई मापदंडों को ध्यान में रखा गया।
अहमदाबाद ने स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, ग्रीन जोन विस्तार और जनभागीदारी अभियान के जरिए पहली बार शीर्ष स्थान पाया। वहीं भोपाल ने सार्वजनिक शौचालयों, कचरा पृथक्करण और डिजिटल निगरानी के ज़रिए स्वच्छता में अपनी पकड़ बनाए रखी।
लखनऊ के महापौर और नगर निगम आयुक्त ने तीसरे स्थान को “जनता और प्रशासन के साझा प्रयासों की जीत” बताया। नगर निगम द्वारा चलाए गए “स्वच्छ लखनऊ अभियान” और स्कूल-कॉलेजों में स्वच्छता शिक्षा की पहल को इसका श्रेय दिया जा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी यह सर्वेक्षण देशभर में स्वच्छता की दिशा में हो रहे सुधारों को दर्शाता है और शहरों को प्रेरित करता है कि वे जनसहभागिता के साथ स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाएं।