होटल में युवक की संदिग्ध मौत: इंस्टाग्राम दोस्त संग ठहरा था, बिसरा रिपोर्ट का इंतजार
Share this
जांजगीर। जिले के कालिका होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान कृशचंद देवांगन, निवासी जावलपुर गांव के रूप में हुई है। युवक होटल में अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड, जो बिर्रा गांव की रहने वाली है, के साथ रुका हुआ था।
जानकारी के मुताबिक दोनों की सोशल मीडिया पर ही पहचान हुई थी और यह उनकी 2-3 मुलाकातों में से एक मुलाकात थी। 15 नवंबर को दोनों जांजगीर के कालिका होटल में पहुंचे और वहीं रुके हुए थे।
रात के समय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि युवक के पेट में कुछ टैबलेट भी मिली हैं। हालांकि, युवक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष का निशान नहीं पाया गया है।
डॉक्टर द्वारा की गई शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, जिसके बाद मेडिकल टीम ने विस्तृत जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व कर लिया है। अब नमूना रायपुर की फ़ॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
जांजगीर पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती का बयान भी दर्ज कर रही है और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी, तब तक किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।
