हाईकोर्ट के युवा वकील की संदिग्ध मौत — अरपा नदी में मिला शव, प्रेमिका की सगाई के बाद थे तनाव में

Share this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता राहुल अग्रवाल का शव अरपा नदी से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। मृतक के परिजनों और दोस्तों के अनुसार, वे पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात रिवर व्यू और अरपा पुल के पास कुछ युवक मोबाइल से तस्वीरें खींच रहे थे, तभी उन्हें नदी की तेज धार में एक व्यक्ति का हाथ तैरता हुआ दिखाई दिया। तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को अरपा पुल पर मृतक की कार खड़ी मिली, जो देर रात से ही लावारिस हालत में थी। कार को जब्त कर थाने ले जाया गया। जांच के दौरान पता चला कि राहुल अग्रवाल मंगला क्षेत्र में रहते थे और पिछले सात वर्षों से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे।

गुरुवार की रात वे दोस्त की शादी में मोपका गए हुए थे। देर रात से उनका फोन स्विच ऑफ था। शुक्रवार सुबह जब नदी में शव मिला, तो पहचान होने पर परिजनों में मातम छा गया।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की संभावना नजर आ रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Share this