भिलाई में IIT छात्र की संदिग्ध मौत: मिर्गी का दौरा या कुछ और? परिजनों ने उठाए सवाल
Share this
भिलाई। शहर के शांतिनगर इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां IIT में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान सुमित साहू के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के हरदा जिले का निवासी था। इस अचानक हुई मौत ने न सिर्फ कॉलेज कैंपस बल्कि पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह सुमित को कथित रूप से मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
लेकिन, घटना के बाद हालात तब और उलझ गए जब सुमित के लोकल गार्जियन ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि छात्र को मिर्गी का कोई दौरा नहीं पड़ा था। उनके अनुसार, सुमित पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी।
गार्जियन ने सवाल उठाते हुए कहा कि:-
“सुमित हमेशा फिट और एक्टिव रहता था, उसने कभी किसी स्वास्थ्य समस्या की बात नहीं की। उसकी मौत के असली कारणों की निष्पक्ष जांच जरूरी है।”
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुमित IIT में पढ़ाई करने के साथ-साथ अपने अनुशासन और मेहनत के लिए जाना जाता था। कॉलेज के साथी छात्रों ने बताया कि वह हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहता था और उसके स्वभाव में गंभीरता और सादगी थी।
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
