बिलासपुर में पति–पत्नी की संदिग्ध मौत: दीवार पर लिखा मिला मौत का कारण
Share this
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के अंदर पति और पत्नी की लाश साथ-साथ पड़ी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर की तलाशी लेने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद आत्महत्या का संदेह:-
पुलिस ने जिस स्थिति में शवों को पाया है, उससे प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के भीतर पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि पति का शव फंदे से लटका हुआ था।
तलाशी के दौरान पुलिस की नजर दीवार पर लिखी एक संदिग्ध लाइन पर पड़ी, जिसमें पति ने कथित रूप से मौत की वजहों का ज़िक्र किया था। फिलहाल पुलिस उस लिखावट की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे कोई पारिवारिक विवाद था या अन्य वजहें।
सरकंडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पड़ोसियों व परिजनों से पूछताछ जारी है।
