कोरबा के होटल में 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत, युवक फरार; पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच
Share this
कोरबा/छत्तीसगढ़। कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल चंदेला के कमरे में एक 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान संध्या दास, निवासी मरकाडीह (अकलतरा), जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। वह कमरा नंबर 207 में राकेश कुमार नाम के युवक के साथ रुकी हुई थी। सुबह होटल स्टाफ ने रूम की बेल बजाई और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर जब होटल स्टाफ ने कमरे की जांच की, तो युवती बिस्तर पर मृत पड़ी मिली, जबकि युवक मौके से गायब था।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम और जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। कमरे की विस्तृत जांच कर सबूत संग्रहित किए गए। पुलिस अब होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना से पहले और बाद की गतिविधियों का पता चल सके। वहीं आरोपी माने जा रहे युवक राकेश कुमार की तलाश तेज कर दी गई है।
मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामला आत्महत्या, हादसा या हत्या का है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। पुलिस का कहना है कि स्थिति स्पष्ट होते ही मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
