Surrendered Naxalite Murder: सरेंडर नक्सली की कुल्हाड़ी से हत्या, नकाबपोश हमलावर फरार, इलाके में दहशत
Share this
बीजापुर। बीजापुर जिले के एर्रापल्ली गांव में एक आत्मसमर्पित नक्सली की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। नकाबपोश दो हमलावरों ने देर रात घर में घुसकर सरेंडर नक्सली पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
यह वारदात पामेड़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक की पहचान पूनेम बुधरा के रूप में हुई है, जो पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, पूनेम बुधरा ने वर्ष 2022 में सुकमा जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की थी। आत्मसमर्पण के बाद वह अपने पैतृक गांव एर्रापल्ली में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर की देर रात दो नकाबपोश युवक उसके घर पहुंचे और घर में घुसते ही उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पूनेम बुधरा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया था। इसी कारण माओवादियों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से माओवादी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही संभावित आरोपियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है। इस वारदात के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
