Sukma Naxalite surrender: 7 महिला नक्सलियों सहित 26 ने किया आत्मसमर्पण, इतने लाख का था इनाम

Share this

सुकमा। Sukma Naxalite Surrender, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 7 महिला नक्सलियों सहित कुल 26 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था और ये लंबे समय से पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे।

माड़ डिविजन और PLGA में थे सक्रिय

Women Naxalites surrender, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माड़ डिविजन और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे। ये नक्सली सुकमा, ओडिशा और माड़ क्षेत्र में हुई कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।

सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों, दबावपूर्ण कार्रवाई और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के चलते इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

पुनर्वास नीति का मिलेगा पूरा लाभ

Women Naxalites surrender, इस अवसर पर सुकमा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता, आवास, रोजगार और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे सामान्य और सुरक्षित जीवन की ओर लौट सकें।

बचे नक्सलियों से की अपील

Women Naxalites surrender, एसपी ने क्षेत्र में सक्रिय बचे हुए नक्सलियों से भी हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति नक्सलियों के लिए बेहतर भविष्य का अवसर प्रदान करती है।

इस सामूहिक आत्मसमर्पण को सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति, सतत अभियान और जन विश्वास की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Share this