Suicide Case: जहर खाने से युवक की मौत, कारण अज्ञात…NV News 

Share this

धमतरी/(Suicide Case): शहर के जोधापुर वार्ड में रहने वाले 28 वर्षीय युवक राजेश नेताम ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन तुरंत उसे गंभीर हालत में धमतरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने लगातार उसका इलाज जारी रखा। दो दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद शुक्रवार सुबह उसकी सांसें थम गईं।

जानकारी अनुसार,युवक को जब अस्पताल लाया गया था, तब उसकी हालत बेहद नाजुक थी। चिकित्सकों ने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन जहर शरीर में फैल जाने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत की पुष्टि होते ही अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि राजेश ने आखिर किस वजह से इतना बड़ा कदम उठाया। प्रारंभिक जांच में किसी तरह के विवाद या झगड़े की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Share this