“Suicide case”: पति-सास की प्रताड़ना से तंग नवविवाहित ने की आत्महत्या…NV News 

Share this

बिलासपुर/(Suicide case): चकरभाठा क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतका की पहचान अफरोज निशा (24) के रूप में हुई है। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शाहिद कुरैशी, सास और ननद लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से तंग आकर अफरोज ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल,अकलतरा निवासी अफरोज की शादी करीब एक साल पहले शाहिद कुरैशी से हुई थी। शाहिद बिजली विभाग में नौकरी करता है, जबकि उसकी मां नगर पंचायत में और बहन वकालत करती है। मायके पक्ष का कहना है कि शादी के तुरंत बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। यहां तक कि अफरोज के पिता और भाई ने उधारी लेकर शाहिद के अकाउंट में एक लाख रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई।

बता दें,सोमवार की सुबह शाहिद, उसकी मां और बहन काम पर चले गए थे। दोपहर करीब दो बजे शाहिद घर लौटा तो उसने मोहल्लेवालों को बताया कि अफरोज ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अफरोज पिछले कुछ दिनों से रिश्तेदारों और मायके वालों को फोन कर प्रताड़ना की जानकारी दे रही थी। वह अपने ससुराल वालों को समझाने की गुहार लगाती रही, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।

अफरोज की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष बड़ी संख्या में चकरभाठा पहुंचा। गुस्साए पिता और भाई ने शव पति को देने से इनकार कर दिया। ससुराल के ही कुछ रिश्तेदारों ने भी मायके वालों का साथ देते हुए शाहिद और उसकी मां पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव मायके पक्ष को सौंप दिया।

मामले में अफरोज के चाचा ससुर ने भी पुलिस को बताया कि शाहिद और उसकी मां अफरोज को प्रताड़ित करते थे। फिलहाल पुलिस दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह घटना इलाके में दहेज प्रथा के खिलाफ गुस्से को फिर से भड़का गई है। मायके पक्ष ने सख्त कार्रवाई की मांग की है, वही पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this