“Suicide Case”: काउंसलिंग के लिए आई महिला ने खुद को लगाई आग,मची अफरातफरी…NV News

Share this
रायपुर/(Suicide Case): राजधानी रायपुर के बैरन बाजार स्थित महिला थाने में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। काउंसलिंग के लिए थाने पहुंची एक महिला ने अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। आग लगने के बाद वह चीखते-चिल्लाते हुए थाने परिसर में दौड़ पड़ी। घटना से वहां मौजूद पुलिसकर्मी और लोग दहशत में आ गए।
मौके पर मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों ने तुरंत महिला की ओर दौड़ लगाई और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। तुरंत उसे एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार, महिला का नाम वर्षा गोस्वामी बताया जा रहा है। वह अपने पति के साथ चल रहे विवाद के समाधान के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेने महिला थाने आई थी। पुलिस का कहना है कि वह अपने साथ किसी ज्वलनशील पदार्थ और केमिकल लेकर आई थी। अचानक उसने खुद पर वह पदार्थ डालकर आग लगा ली, जिससे हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की हालत गंभीर है। अभी तक उसके इस कदम के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस महिला के परिजनों और पति से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला काफी तनाव में थी और थाने पहुंचने से पहले ही परेशान दिख रही थी। पुलिस का मानना है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह चरम कदम उठाया होगा।
फिलहाल पुलिस महिला के बयान का इंतजार कर रही है। जैसे ही वह बोलने की स्थिति में आएगी, मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे रायपुर शहर में हड़कंप मच गया है और लोग महिला की हालत जानने के लिए लगातार अस्पताल का रुख कर रहे हैं।