सड़कों पर स्टंट,”15 अगस्त पर मौत का एलान” पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this

NV News:राजधानी नवा रायपुर में खतरनाक स्टंट का नया वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इंस्टाग्राम पर कुछ युवाओं ने तेज रफ्तार में बाइक चलाकर खतरनाक करतब दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन वीडियोज पर “15 अगस्त कमिंग सून” और “मौत का खेल” जैसे शब्द लिखे गए हैं। एक वीडियो में तो “15 को मिलों नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल” का खुला एलान भी किया गया है। इससे स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस की सख्ती के दावे पर सवाल:

पुलिस का कहना है कि नवा रायपुर में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है, लेकिन इन वीडियोज के सामने आने से यह व्यवस्था सवालों के घेरे में है। वायरल फुटेज के आधार पर पुलिस ने बाइकर्स की पहचान शुरू कर दी है और 15 अगस्त के दिन सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सख्ती के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि जो भी युवा इस तरह के स्टंट करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

पहले भी हो चुके हैं हादसे:

हाल ही में नवा रायपुर में तेज रफ्तार का खामियाजा छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप को भुगतना पड़ा था। रात के समय दोस्तों के साथ रेस के दौरान उनकी बाइक 140 किमी की रफ्तार से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शहर में स्टंटबाजी और स्पीड रेसिंग के खतरों की बड़ी चेतावनी बनकर सामने आई थी।

खतरे की वजह बनी चौड़ी सड़कें:

नवा रायपुर अटल नगर की चौड़ी और सीधी सड़कों पर अक्सर ऐसे बाइकर्स स्टंट और रेस लगाते नजर आते हैं। तेज रफ्तार का रोमांच कई बार उन्हें सीधे हादसे की ओर धकेल देता है। पुलिस की कार्रवाई और जागरूकता अभियान के बावजूद इन घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।

पुलिस ने कि अपील:

रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में न डालें। खासकर 15 अगस्त जैसे संवेदनशील मौकों पर किसी भी तरह की स्टंटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share this