बिना नंबर कार में स्टंटबाजी, वीडियो वायरल—पुलिस ने 3 युवक किए गिरफ्तार, कार-ड्रोन जब्त
Share this
बिलासपुर। शहर के नए रिवर व्यू रोड पर बिना नंबर की कार में स्टंट करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में युवक कभी कार की छत पर खड़ा होकर रील बनवाते दिखा, तो कभी बोनट पर खतरनाक स्टाइल मारता नजर आया—मानो पूरी सड़क उसकी निजी शूटिंग स्पॉट हो। गुरुवार को जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे, लेकिन इस बार सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया।
कुछ ही घंटों में तीन युवक गिरफ्तार
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने लोकेशन और पहचान के आधार पर महज कुछ घंटों में तीन युवकों को पकड़ लिया। थाने पहुंचने पर वही युवक, जो सड़क पर शान दिखाते वीडियो में नजर आए थे, पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगते दिखे।
पुलिस ने केवल गिरफ्तारी पर ही नहीं रुका—
कार जब्त
ड्रोन कैमरा जब्त
लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू
यानी रोड सेफ्टी के साथ खिलवाड़ करने वालों को इस बार सख्त संदेश दिया गया है।
पहले भी हाईवे-शहर में कई मामले, कोर्ट हुआ था सख्त
हाईवे पर एक दर्जन कारों से रील शूट—सभी वाहन जब्त
जुलाई में एक रसूखदार परिवार से जुड़े युवक ने नई कार खरीदने के बाद हाईवे पर रील शूट की थी। इसमें एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां हाईवे पर खड़ी कर दी गई थीं।
वीडियो वायरल होते ही हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया और पुलिस से जवाब मांगा।
बाद में—
सभी वाहन जब्त किए गए
युवकों से भारी जुर्माना वसूला गया
संजय दत्त के जन्मदिन पर सड़क पर स्टेज बनाकर जाम
मध्य नगरी चौक निवासी चट्टू अवस्थी ने सड़क पर स्टेज बनाकर संजय दत्त का जन्मदिन मनाया, जिससे जाम लग गया और एंबुलेंस भी फंस गई।
हाई कोर्ट ने इसे गंभीर माना और राज्य सरकार को नोटिस भेजा।
इसके बाद चट्टू अवस्थी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
जन्मदिन रैली में खतरनाक स्टंट—फार्म हाउस से पुलिस ने पकड़ा
सितंबर में एक युवक ने दोस्त के जन्मदिन पर दर्जनभर कारों के काफिले के साथ रैली निकाली। कई युवक खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे थे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने फार्म हाउस में दबिश देकर वाहन जब्त किए, हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हुई।
एसएसपी रजनेश सिंह ने दी सख्त चेतावनी
एसएसपी रजनेश सिंह ने शनिवार को कहा कि इंटरनेट पर वायरल और लाइक्स की होड़ में कुछ युवा खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, जो सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि सड़क पर चलने वाले निर्दोष लोगों के लिए भी गंभीर खतरा है।
उन्होंने कहा—
“इस तरह की हरकतों से बड़ा हादसा हो सकता है, जान जाने का जोखिम रहता है। ऐसे युवकों पर सख्त कार्रवाई होगी और जो उनका साथ देंगे, वे भी कानून से नहीं बचेंगे।”
एसएसपी ने युवाओं से अपील की है कि वे ऐसी जानलेवा हरकतों से बचें और सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लें।
