Share this
NV News रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के एमबीबीएस और बी.एस-सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राएं अब राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) से जुड़ गए हैं। यह कदम युवाओं में अनुशासन, साहस, भाईचारे और निस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एम्स रायपुर के मेडिकल प्रोफेशनल्स का एनसीसी में शामिल होना एक नई और प्रेरक दिशा की ओर इशारा करता है। इससे न केवल छात्रों में नेतृत्व क्षमता और अनुशासन विकसित होगा, बल्कि वे समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को भी बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
एनसीसी का यह कदम मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा। चिकित्सा शिक्षा के साथ एनसीसी के अनुभव से छात्र जीवन रक्षा, आपदा प्रबंधन, और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में बेहतर योगदान दे सकेंगे।
एम्स रायपुर के निदेशक ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि “मेडिकल क्षेत्र और एनसीसी के सम्मिलन से समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और अनुशासन का संदेश मिलेगा।