Share this
NV NEWS-दुर्ग – हेमचंद विश्वविद्यालय में इन दिनों सेमेस्टर परीक्षाएंं चल रही है। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में दो परीक्षार्थी मोबाइल में विषय से संबंधित सामग्री के साथ पकड़ाये। पकड़े गए परीक्षार्थियों ने नकल के लिए ऐसी ट्रिक देख कुलपति भी दंग रह गईं। दरअसल, नकलची परीक्षार्थी मोबाइल में किताब को डाउनलोड कर उससे नकल कर रहे थे।
इस मामले में कुलपित ने महाविद्यालय के परीक्षा अधीक्षक को दोनों परीक्षार्थियों के विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कुलपति एवं टीम के पहुंचने के दौरान वैशाली नगर महाविद्यालय की प्राचार्य की अनुपस्थिति पर कुलपति ने नराजगी जताई। उन्होंने महाविद्यालय के मुख्य लिपिक को दूरभाष पर संपर्क कर प्राचार्य को बुलाने के लिए निर्देशित किया। इसके तत्काल बाद प्राचार्या महाविद्यालय पहुंच गई तथा उन्होंने कुलपति को अपने अस्वस्थ्य होने संबंधी जानकारी दीं।
सेमेस्टर परीक्षाओं के चौथे दिन बुधवार को कुलपति डा. पल्टा एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा पांच महाविद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कुलपति ने सांई महाविद्यालय सेक्टर-6 का भी निरीक्षण किया। सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण के लिए दो टीम बनाई गई है। दूसरी टीम के अधिकारियों ने अपोलो कालेज अंजोरा, घनश्याम आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग एवं देव संस्कृति कालेज आफ एजुकेशन खपरी का निरीक्षण किया। इन तीनों महाविद्यालयों में परीक्षा संचालन नियमानुसार किया जा रहा था।