होमवर्क नहीं करने पर छात्रा की पिटाई, थाने में शिकायत दर्ज

Share this

N.V.news कवर्धा :- पंडरिया ब्लॉक के ग्राम लडुवा में स्थित निजी स्कूल में टीचर क्रूरता पर उतर आए हैं. होमवर्क पूरा नहीं करने पर स्कूल के टीचर विष्णु पटेल ने नन्हीं सी बच्ची को इतनी पीटा कि बच्ची की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं. बच्ची का कहना है कि “सर बहुत मारते हैं. गणित का होमवर्क का एक सवाल नहीं करने पर बहुत मारेसिर्फ एक ही पूरा नहीं किया तो सर ने बहुत मारा.” बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत पांडातराई थाने में की है. पुलिस जांच कर रही है.

पंडरिया डीएवी एमपीएस के टीचर की क्रूरता: बच्ची के पिता ने बताया ” बच्ची निजी स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ती है. जहां के गणित शिक्षक विष्णु पटेल ने बच्ची की पीठ पर हाथ व मुक्के से मारपीट की. घटना 5 अगस्त की है. हर रोज की तरह बच्ची स्कूल गई थी. स्कूल के दौरान गणित के टीचर ने होमवर्क नहीं करके लाने पर बच्ची को बुरी तरह पीटा. इस घटना के बाद बच्ची लगातार रो रही है. स्कूल भी नहीं जा रही है. काफी डरी हुई है. बच्ची के पीठ पर मारपीट के निशान बने हुए हैं.”

 होमवर्क नहीं करने पर छात्रा की पिटाई: पैरेंट्स ने बताया “घटना के दौरान मैं कांवड़ यात्रा में अमरकंटक गया हुआ था. वहां से 9 अगस्त को वापस आया. जिसके बाद पत्नी ने पूरे घटना की जानकारी दी. थाने में शिकायत दर्ज किया हूं. कलेक्टर से मिलकर मामले में दोषी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करुंगा. ”

थाना प्रभारी ने बताया “आवेदक ने अपनी बेटी के साथ स्कूल में मारपीट की शिकायत की है. स्कूल टीचर विष्णु पटेल पर बच्ची के पिता ने बच्ची के होमवर्क नहीं करने पर पिटाई का आरोप लगाया है. मामले में जांच जारी है.” घटना की जानकारी मिलने के बाद N.V news ने स्कूल के प्रिंसीपल से बात की जिसमें प्रिंसीपल ने इस तरह की घटना से इंकार किया है. आरोपी स्कूल टीचर की तरफ से माफी मांगने की बात सामने आई है.

Share this

You may have missed