Road Safety Month in Mungeli: मुंगेली में यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत सख्ती, स्कूल वाहनों को नियमों का पालन कराने पुलिस-RTO की संयुक्त कार्रवाई- NV News
Share this
N.V.News Mungeli: Road Safety Month in Mungeli: मुंगेली जिले (Mungeli District) में यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार आज यातायात विभाग की टीम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाकर वाहनों को रोक-रोक कर नियमों की जानकारी दी और सख्त हिदायत भी दी।

अभियान के दौरान यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने आम नागरिकों के साथ-साथ विशेष रूप से स्कूल आने-जाने वाले वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया। यह कार्रवाई आज निर्धारित तिथि को RTO प्रभारी एवं यातायात प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में की गई। पड़ाव चौक और दाऊ पारा चौक जैसे व्यस्त इलाकों में टीम ने स्कूल बस, वैन और अन्य निजी वाहनों को रोककर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्कूल ले जाने वाले किसी भी वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना कानूनन अपराध है। चालकों को स्पष्ट रूप से समझाइश दी गई कि वाहन की निर्धारित सीट क्षमता का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि स्कूल वाहनों के दरवाजों पर सुरक्षात्मक जाली (सेफ्टी ग्रिल) लगी हो, ताकि अचानक ब्रेक लगने या किसी आपात स्थिति में बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे।
अभियान के दौरान चालकों को यह भी बताया गया कि वाहन चलाते समय तेज रफ्तार, लापरवाही, ओवरटेकिंग, बिना दस्तावेज वाहन चलाना और नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।

इस संयुक्त अभियान में RTO प्रभारी उप निरीक्षक तिलेश्वर चंद्र अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे। वहीं यातायात प्रभारी उप निरीक्षक महेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह राजपूत तथा यातायात स्टाफ के अजित परिहार, चंद्रभूषण सिंह, रोशन साहू और दिनेश मरावी भी सक्रिय रूप से अभियान में शामिल रहे।
प्रशासन का मानना है कि इस तरह की लगातार समझाइश और सख्ती से न केवल चालकों में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि बच्चों सहित आम नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
