देवरी पिकनिक स्पॉट में हादसों पर सख्ती: कलेक्टर–SP ने किया निरीक्षण, ब्रिज बंद—डेंजर जोन पूरी तरह सील

Share this

जांजगीर-चांपा। पंतोरा क्षेत्र स्थित देवरी पिकनिक स्पॉट में लगातार हो रहे हादसों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय पांडेय ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। बढ़ते खतरों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए देवरी ब्रिज को आवागमन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पर्यटक डेंजर प्वाइंट तक न पहुँच सकें और किसी भी संभावित अप्रिय घटना पर रोक लग सके। साथ ही हसदेव नदी के भीतरी क्षेत्रों में जाने से रोकने के लिए प्रशासन जल्द ही नदी मित्रों की तैनाती भी करेगा। ये नदी मित्र पर्यटकों को जोखिम वाले इलाकों से दूर रखेंगे और पहले घटित दुर्घटनाओं के बारे में उन्हें जागरूक करेंगे।

डेंजर जोन को लेकर ग्राम पंचायत और पुलिस पहले से ही चेतावनी बोर्ड लगा चुकी है। एसपी विजय पांडेय ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार देवरी पिकनिक स्पॉट को आगामी दिनों में विकसित किया जाएगा, जबकि संवेदनशील क्षेत्रों को पूरी तरह सुरक्षित करते हुए वहां पर्यटकों की आवाजाही रोकी जाएगी।

 

Share this

You may have missed