वृक्षारोपण के माध्यम से हरियाली की ओर कदम: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में वृहद ऑयल पाम पौधरोपण अभियान संपन्न

Share this

NV News गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 16 जुलाई 2025 — जिले में पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत वृहद स्तर पर ऑयल पाम पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। विकासखंड गौरेला,जिला GPM में NMEO-OP 2025 अंतर्गत कृषकों के यहां 10.000 हैक्टेयर रकबे में पौध रोपण का कार्य किया गया..पौध रोपण की शुरुआत सुरेंद वैद्य सीईओ जिला पंचायत जीपीएम, कमलेश दीवान उप संचालक उद्यान बिलासपुर, पवन पैकरा जिला सदस्य, भंवर गोवास जी जिला सदस्य, जनपद सीईओ गौरेला,  जनपद सदस्य, कार्तिक सिँह सरपंच, संजय गाइन (R.M) एशिया प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण द्वारा उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

Massive Oil Palm Plantation Drive

 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ क्षेत्रीय किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। ऑयल पाम एक ऐसी फसल है, जिससे न केवल भूमि की उपयोगिता बढ़ाई जा सकती है, बल्कि इससे प्राप्त होने वाला तेल स्थानीय उद्योगों और घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में भी सहायक होता है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा ऑयल पाम खेती को प्रोत्साहन देने हेतु अनुदान एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान नवीन फसल प्रणाली की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर श्री पवन पैकरा ने कहा, “जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान के प्रभाव को कम करने के लिए वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है। ऑयल पाम जैसे बहुउपयोगी पौधों का रोपण न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करता है।”
वहीं जिला पंचायत सीईओ  भंवर सिंह गोवास ने कहा कि, “उद्यानिकी विभाग के सहयोग से जिले में ऑयल पाम की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को पौधे, प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस प्रयास से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि कृषकों की आमदनी में भी इजाफा होगा।”

अभियान के तहत कई स्थानों पर ऑयल पाम के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। ग्रामीणों और स्वयंसेवकों ने भी इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई। विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान किया।

अंत में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण को जनभागीदारी से जोड़कर इसे एक सतत आंदोलन बनाएंगे। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस वृहद अभियान से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अब पर्यावरणीय दृष्टि से जागरूकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से अग्रसर हो रहा है।

 

Share this