CG NEWS-प्रदेशवासियों को मिलेगी स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में दूसरा एम्स बनाने का रखा प्रस्ताव…NV NEWS

Share this

NV NEWS-रायपुर। AIIMS मस्कुलर डिस्ट्राफी (मांसपेशियों से संबंधित बीमारी) से पीड़ित और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर इलाज में होने वाली परेशानी से अवगत कराया है।

उन्होंने इस बीमारी के इलाज के लिए राज्य शासन से मदद की गुहार लगाई है। इस बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं होने पर मरीज विकलांग हो जाता है।

 

परिजन प्रभावित मरीज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के सिविल लाइंस स्थित निवास पहुंचे। उन्होंने बताया कि मस्कुलर डिस्ट्राफी दुर्लभ और अनुवांशिक बीमारी है। प्रदेश में इस समस्या से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस इलाज के लिए राज्य शासन से किसी तरह की सुविधा भी नहीं मिलती। परिजनों ने मंत्री से शासन स्तर पर सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी जरूरतों व मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री को पत्र, बिलासपुर में खोलें एम्स

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में दूसरा एम्स प्रारंभ करने का विचार कर रही है तो इसके लिए बिलासपुर उपयुक्त स्थल होगा। श्री सिंहदेव तर्क दिया है कि बिलासपुर में एम्स का संचालन किए जाने से 6 जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों के मरीज भी इलाज के लिए यहां आसानी से आ सकेंगे। बिलासपुर हावड़ा-मुंबई रेललाइन से जुड़ा हुआ है और यहां एयरपोर्ट का संचालन भी किया जा रहा है, जिसकी वजह आवागमन की सु‌विधा भी मौजूद है।

Share this