State foundation day Mungeli: बंद ICU को फिर से जीवन देने वाले डॉ. विजेंद्र सम्मानित- NV News
Share this
N.V.News Mungeli: State foundation day Mungeli: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस(Chhattisgarh Foundation Day) के अवसर पर जिला प्रशासन मुंगेली (District Administrative Mungeli) द्वारा आयोजित समारोह में जिला अस्पताल मुंगेली(District Hospital Mungeli) के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. विजेंद्र पाटले को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पित सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहल्ले ने अपने हाथों से कलेक्टर कुन्दन कुमार (IAS) के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, जिसमें डॉ. विजेंद्र पाटले के उल्लेखनीय योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया गया।

डॉ. विजेंद्र पाटले ने अप्रैल 2025 में जिला अस्पताल, मुंगेली में मेडिसिन स्पेशलिस्ट (Medicine Specialist) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। उस समय ICU (गहन चिकित्सा इकाई) लंबे समय से बंद पड़ी थी, और गंभीर मरीजों को इलाज के लिए रेफर कर दिया जाता था। लेकिन डॉ. पाटले ने अपने अनुभव और दृढ़ संकल्प के बल पर ICU को फिर से शुरू कराया। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से बंद ICU को सक्रिय किया, जिससे मुंगेली जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवा का स्तर उल्लेखनीय रूप से बढ़ा।

अपने अल्प कार्यकाल में ही उन्होंने अस्पताल में इन्क्यूबेशन (Incubation) और वेंटिलेशन (Ventilation) की सुविधाओं को सशक्त बनाया। उनकी टीम ने अब तक 80 से अधिक गंभीर मरीजों को वेंटिलेशन पर सफलतापूर्वक उपचारित किया है। वहीं, 30 से अधिक स्नेक बाइट (सर्पदंश) के गंभीर मरीजों की जान बचाने में भी डॉ. विजेंद्र पाटले ने अहम भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और विशेषज्ञता के चलते जिला अस्पताल मुंगेली, जो पहले “रेफर सेंटर” (Refar Center)के रूप में बदनाम था, अब “जीरो रेफर हॉस्पिटल” (Zero Refer Hospital) के रूप में नई पहचान बना चुका है।

डॉ. विजेंद्र पाटले ने न केवल मरीजों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि जिला अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। उनकी मेहनत और सेवा भावना ने यह साबित कर दिया कि समर्पित डॉक्टर किसी भी सरकारी संस्थान को पुनर्जीवित कर सकते हैं।
राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने “डॉ. विजेंद्र पाटले को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रशासन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि वे इसी तरह जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में योगदान देते रहेंगे।
