नए साल पर माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि

Share this

 कटरा, जम्मू-कश्मीर – माता वैष्णों देवी भवन में भगदड़ से कोहराम मच गया। इस घटना में 12 श्रद्धालुओं की मौत की खबर मिल रही है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया। लिखा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।

बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन श्रद्धालु माता के दर्शन को यहां पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई। हर साल यहां भक्तों की सुविधा का खास ख्याल भी रखा जाता है, लेकिन शनिवार को व्यवस्थाओं में हुई चूक की वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल मामले की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे: जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा, द्वारा ट्वीट कर कहा गया

Share this

You may have missed