“Stabbing crime”:ट्रिप बनी त्रासदी, बिखरे शादी के सपने, बुझे तीन घरों का चिराग…NV News
Share this
NV News:धमतरी के सिहावा रोड स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में सोमवार देर रात हुई चाकूबाजी ने रायपुर के तीन परिवारों के सहारे छीन लिए। इस हमले में आलोक ठाकुर (28) और सगे भाई सूरज तांडी (34) व नितिन तांडी (32) की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी अनुसार,आलोक का एक दिन पहले ही रिश्ता तय हुआ था। पिता की मौत के बाद वह मां और दो बहनों का एकमात्र सहारा था। मां का रो-रोकर कहना था-“मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए सपने देखे थे, अब किसकी शादी करूंगी।”

बता दें,सूरज और नितिन भी अपने-अपने घर के मुख्य कमाने वाले थे। नितिन दो बच्चों का पिता था और ड्राइवर का काम करता था, जबकि सूरज मैकेनिक था और डेढ़ साल की बेटी का पिता।
परिवारवालों ने बताया कि पांच दोस्त रायपुर से घूमने निकले थे, पहले भिलाई जाना था लेकिन प्लान बदलकर धमतरी चले गए। ढाबे में बदमाशों से मामूली विवाद के बाद आरोपितों ने तीनों को दौड़ाकर बेरहमी से चाकू मार दिया।

स्वजन का आरोप है कि असली गुनहगार अब भी फरार हैं और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मंगलवार को तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ, वही जिला पुलिस ने गिरफ्तार पांच आरोपियों का अर्धमुंडन कर हथकड़ी में जुलूस निकाला और जेल भेज दिया।
