Share this
NV News Raipur : श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, धनेली ने हाल ही में ओम प्रकाश को शिक्षा पत्रकारिता और जनसंचार में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। उनके शोध का शीर्षक था, ‘छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के गोंड समुदाय में पर्यावरण संचार व्यवस्था का अध्ययन’। यह शोध कार्य ओम प्रकाश ने डॉ. संतोष कुमार, सह-प्राध्यापक के निर्देशन में पूर्ण किया।
शोध के दौरान डॉ. धनेश जोशी, सब्जेक्ट एक्सपर्ट और बाह्य परीक्षक के रूप में शामिल हुए। ओम प्रकाश बांसीधर के पुत्र हैं, जिन्होंने इस शोध के माध्यम से बस्तर क्षेत्र के गोंड समुदाय में पर्यावरण संचार की महत्वपूर्ण प्रणाली का विश्लेषण किया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर ओम प्रकाश ने अपने परिवार, साथियों, प्राध्यापकों और गैर-शैक्षणिक जगत से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनकी मेहनत और समर्थन करने वालों के सहयोग का परिणाम है। यह शोध गोंड समुदाय के पर्यावरणीय संदर्भ में महत्वपूर्ण योगदान देगा और संबंधित शोधकर्ताओं के लिए एक मार्गदर्शक साबित होगा।