SP’s ultimatum: डीजे पर नकेल,देर रात बजा तो होगी कार्रवाई…NV News

Share this
कबीरधाम /(SP’s ultimatum): जिले में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर अब पुलिस की सख्त नजर रहेगी। सोमवार को जिले के एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने सभी डीजे संचालकों की बैठक ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि रात 10 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में डीजे या धुमाल नहीं बजाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे सेट, उपकरण और वाहन जब्त कर कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
जानकारी अनुसार,बैठक में एसपी ने कहा कि तेज आवाज वाले और बड़े आकार के डीजे आम जनता के लिए गंभीर समस्या बनते हैं। ध्वनि प्रदूषण के कारण बुजुर्गों और बीमार लोगों की नींद प्रभावित होती है, बच्चों की पढ़ाई में बाधा आती है और लोगों में तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके अलावा बड़े आकार के डीजे के कारण भीड़ प्रबंधन में मुश्किलें आती हैं, जिससे सामाजिक कार्यक्रमों में अव्यवस्था फैल जाती है।
बता दें,एसपी(SP) सिंह ने निर्देश दिए कि 10×8 फीट (लंबाई-चौड़ाई) से बड़े डीजे और निर्धारित डेसिबल सीमा से अधिक ध्वनि वाले डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी संचालक ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो पुलिस बिना देरी के कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य त्योहारों और आयोजनों में खुशी बनाए रखना है, लेकिन यह खुशी किसी की परेशानी का कारण न बने।” उन्होंने डीजे संचालकों से आग्रह किया कि वे सहयोग करें और नियमों का पालन करें।
बैठक में मौजूद डीजे संचालकों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे तय नियमों का सख्ती से पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई संचालक नियम तोड़ेगा तो कार्रवाई का वे पूर्ण समर्थन करेंगे।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने या अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस सख्त कदम का उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और लोगों की सुविधा सुनिश्चित करना है। अब रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों को सावधान रहना होगा, क्योंकि पुलिस की सख्त कार्रवाई से कोई भी नहीं बच पाएगा।