“Spa Center Raid”: नियम तोड़े तो सख्त कार्रवाई ,भिलाई में 7 गिरफ्तार…NV News

Share this
NV News: दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्ती दिखाई है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने सूर्या मॉल, जुनवानी स्थित सात स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी कर संचालिकाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूर्व में दी गई थी चेतावनी:
पुलिस ने बताया कि इन स्पा एंड सेलून सेंटर्स पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। उस समय संचालकों को सख्त हिदायत दी गई थी कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित न करें और नगर निगम से जारी गुमास्ता लाइसेंस के नियमों का पालन करें। चेतावनी के बावजूद कई स्पा संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।
नियमों का उल्लंघन और गिरफ्तारी:
पुलिस की टीम ने जब इन स्पा सेंटरों की जांच की तो पाया गया कि यहां तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। कई जगह रिकॉर्ड अधूरे मिले और कार्यप्रणाली संदिग्ध पाई गई। जिसके बाद सात स्पा सेंटरों की संचालिकाओं को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई:
भिलाई पुलिस का कहना है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में समझाइश देने के बावजूद नियमों का उल्लंघन होने पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में भी किसी स्पा सेंटर में नियमों के खिलाफ गतिविधि पाई गई, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।