सोनिया गांधी को अस्पताल में किया गया भर्ती, कोरोना पीड़ित होने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

Share this

NV News:-    कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोनिया गांधी कोरोना से पीड़ित है और उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी है। उनके मुताबिक सोनिया की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा। अब तक उनकी रिपोर्ट दो बार पॉजिटिव आई है। वो पिछले करीब 10 दिनों से बीमार हैं।

दरअसल, उन्हें 2 जून को कोरोना हुआ था। उस वक्त भी सुरजेवाला ने ही उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी थी। कोरोना से संक्रमति होने के बाद उन्हें हल्का बुखार था। साथ ही उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।

23 जून को ED के सामने होना है पेश : पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। पहले उन्हें 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ED से नई तारीख मांगी थी।

 

Share this