6.5 करोड़ रूपए की लागत से स्मार्ट रीडिंग जोन बनेगा, 600 बच्चे एक साथ करेंगे पढ़ाई

Share this

N.V.news रायपुर : 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाली स्मार्ट रीडिंग जोन का आज मुख्यमंत्री बघेल ने भूमि पूजन किया। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बनने वाले स्मार्ट रीडिंग जोन ग्राउंड फ्लोर समेत तीन मंजिला का होगा। एक साथ 600 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने भूमि पूजन के बाद कहा कि, देश को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है, इसके अभाव में कोई भी अपनी अधिकारों से अवगत नहीं हो सकता जो समाज और देश दोनों के लिए हानिकारक है।

रायपुर के मोतीबाग में 6.50 करोड़ रूपए की लागत से स्मार्ट रीडिंग जोन का भवन बनने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भवन का भूमिपूजन किया। रायपुर प्रेस क्लब के ठीक पीछे मोतीबाग में बनने वाला ये स्मार्ट रीडिंग जोन रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत तैयार किया जा रहा है। इस रीडिंग जोन को ग्राउंड फ्लोर के साथ दो मंजिला भवन के रूप में निर्माण किया जाएगा।

स्मार्ट रीडिंग जोन के निर्माण के बाद यहां एक साथ 600 से अधिक लोग एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। स्मार्ट रीडिंग जोन के रूप में तैयार किए जा रहे भवन में वाई-फाई , लोकल एरिया नेटवर्क सहित सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भवन को दिव्यांग पाठकों के लिए खास तौर पर तैयार किया जाएगा ताकि उन्हें आधारतल पर ही पढ़ने के लिए सारी सुविधाएं मिल जाएं।

Share this