बहनों ने आंखों के सामने देखा अपने भाई के मौत का मंजर, अचानक खुली रस्सी और चल पड़ी नाव

Share this

NV News:-   मोहम्मद कैफ शनिवार को अपनी दोनों बहन और दोनों बहनोई के साथ बांध घूमने गया था. वन विभाग के नेचर कैंप में घूमने गया था. डैम में भ्रमण के लिए नाव रखा गया था, जो कि रस्सी से बंधा हुआ था. नाव में परिवार के दो लोग चढ़े थे. एकाएक रस्सी ढीली होकर छूट गई.

इसके कारण नाव एकाएक चलने लगी. कुछ दूर चलने पर हड़बड़ाहट में नाव का संतुलन बिगड़ गया और ये लोग नदी में गिर गए. पानी अधिक होने के कारण मोहम्मद कैफ तैर नहीं पाया. गहरे पानी में चला गया.

इस दौरान आनन फानन में लोगों की मदद से कैफ को नदी से निकाल कर उसे उपचार के लिए पेंड्रा ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिवार के लोग कैफ को अपने सामने डूबते हुए देखते रह गए, लेकिन बचा नहीं सके.

रविवार को पेंड्रा में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौप दिया गया. मरवाही स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मां नाजरा बेगम का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर मिलते ही मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव निवास स्थान पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है.

 

Share this