सीपत हत्याकांड, मासूम बच्चे का हत्यारा निकला उसका पिता, जानिए… NV News

Share this

NV News:-    बिलासपुर केसीपत थाना क्षेत्र के सेलर गांव में शुक्रवार की शाम चार साल का बालक घर के सामने खेल रहा था  और अचानक गायब हो गया. शनिवार की सुबह बच्चे का शव घर के बाहर गली में पड़ा मिला  . बच्चे के गले पर रस्सी का निशान था. पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का हत्यारा उसका पिता है. उसने ही अपने बच्चे की हत्या कर

शुक्रवार शाम को शौर्य हुआ था लापता: बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र सीपत सेलर में रहने वाले मदन सुरजे का 4 साल का बेटा शौर्य शुक्रवार को घर के सामने मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. शाम 6 बजे परिवार वालो ने उसकी तलाश शुरू की. देर शाम तक बच्चे का कहीं पता नहीं चला. बच्चे के गायब होने की सूचना सीपत पुलिस को दी गई. पुलिस बच्चे को गांव में तलाशते रही, लेकिन बच्चा नही मिला. शनिवार की सुबह बच्चे की लाश घर के सामने गली में पड़े मिली. उसके गले में रस्सी के निशान थे. लोगों ने इसकी जानकारी सीपत पुलिस को दी.

आरोपी मदन अपनी पत्नी पर करता था शक: मृतक शौर्य के पिता मदन को अपने बेटे होने पर शक था. वह हमेशा यह सोचता था कि शौर्य उसका बेटा नहीं है. वह पत्नी पर चरित्र शंका भी करता था, और यही कारण है कि पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था. हत्या के दिन भी पति पत्नी में विवाद हुआ था और पत्नी गांव में ही अपने मायके चली गई थी. हत्या के दौरान बाप बेटे दोनों घर में थे. और पत्नी अपने मायके गई थी. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी मदन ने अपने बेटे की हत्या रात में कर दी थी और हत्या के बाद उसे पहले घर के पलंग के नीचे छिपा दिया था. इसके बाद शव को गौठान में रख दिया. देर रात तीन बजे आरोपी ने बच्चे की लाश को गली में फेंक दिया और घर में आकर सो गया.

आरोपी मदन ऐसे हुआ गिरफ्तार : आरोपी मदन ने करीब पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था. सलमा मदन की पड़ोसी बताई जाती है. शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद सलमा मायके चली गई. उसने शौर्य को मदन के पास खेलने के लिए छोड़ दिया. इसके बाद रात में मदन ने बच्चे की हत्या कर दी. अंतिम बार शौर्य अपने पिता मदन के साथ देखा गया था. जिससे पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर मदन से पूछताछ की. जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पूछताछ में यह भी पता चला है कि मदन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता है.

 

Share this