Share this
NV News:- मुंबई में कोरोना वायरस के XE वैरिएंट की पुष्टि के कुछ घंटे बाद ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात का खंडन कर दिया. सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य XE वैरिएंट के होने की पुष्टि नहीं करते हैं.
मंत्रालय के सूत्रों ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि INSACOG के जीनोमिक विशेषज्ञों ने अपनी जांच में पाया है कि यह वैरिएंट XE वैरिएंट की जीनोमिक तस्वीर से मेल नहीं खा रहा है. हालांकि BMC ने स्पष्ट किया वह XE वैरिएंट ही है फिर भी इसकी पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा NIBMG भेजा गया है.