Share this
N.V News रायपुर: दोपहर अभनपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हसदा के पास ओवरटेक करने के विवाद पर आरोपी ने निखिल साहू की जाँघ पर गोली चला दी। घायल अभनपुर में इलाजरत है। ख़तरे से बाहर है। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही घेराबंदी कर आरोपी को उसकी थार गाड़ी एवं लायसेन्सी पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। आरोपी विक्रमादित्य सिंह देव उड़ीसा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार कार चालक और बाइक सवारों के बीच कट मारने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक ने बाइक सवार को गोली मार दी। कार मालिक पिस्टल समेत हिरासत में है। पूछताछ की जा रही है। आरोपी कालाहांडी ज़िले में नक्षत्र न्यूज़ में काम करता है।
राजधानी रायपुर में इन दिनों तेजी से बढ़ रही अपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।