छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: रायपुर समेत कई जिलों में तापमान लुढ़का, मौसम विभाग ने शीतलहर और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया

Share this

छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। तापमान में आई गिरावट के चलते सुबह और रात में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

इन जिलों में चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, कोरिया और कोरबा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है, साथ ही कहीं-कहीं हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं।

अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है, जो कि इन दिनों सबसे ठंडा जिला बनकर उभरा है। वहीं दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज करने में शीर्ष पर रहा।

ठंड बढ़ने के कारण लोगों को सुबह और देर शाम बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Share this

You may have missed