छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: रायपुर समेत कई जिलों में तापमान गिरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट लेते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है, जिसके चलते बीते दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के भीतर ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।

 

अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान माना जा रहा है। वहीं बलरामपुर में 8 डिग्री, कोरबा में 10 डिग्री, राजनांदगांव और दुर्ग में 11 डिग्री तथा बिलासपुर में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। तापमान में लगातार गिरावट से सुबह और देर शाम की ठंड में तेज बढ़ोतरी महसूस की जा रही है।

 

इन जिलों में पड़ेगी और कड़ाके की ठंड

 

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, कोरबा, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित कई अन्य जिलों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। तापमान में गिरावट के कारण दिन में भी सर्द हवाओं का असर बना रहेगा।

 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 

ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि अत्यधिक ठंड के दौरान बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर न निकलें। जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं और गर्म कपड़ों का उपयोग करें। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर अलाव जलाने और बुजुर्गों व बच्चों को सुरक्षित रखने की अपील भी की गई है।

 

प्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रभाव के चलते लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ने लगा है। सर्द हवाओं और गिरते तापमान के कारण सुबह-शाम सड़कें सुनी नजर आने लगी हैं।

Share this

You may have missed