सनसनीखेज घटना: एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Share this

NV News:–  बागबाहरा (महा समुंद), 14 मई: जिले के बागबाहरा इलाके में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें उनके घर से बरामद की गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बसंत पटेल (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जब कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां बसंत पटेल को फांसी पर लटका पाया गया, जबकि उसकी पत्नी भारती, 11 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटे की लाशें घर के भीतर पड़ी मिलीं।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। माना जा रहा है कि पहले पत्नी और बच्चों को ज़हर देकर मौत के घाट उतारा गया और फिर बसंत ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटा लिए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह सामूहिक आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है।

Share this