10 करोड़ से ज़्यादा की ठगी का सनसनीखेज मामला: एक ही परिवार पर करोड़ों हड़पने का आरोप
Share this
जांजगीर–चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर–चांपा जिले में 10 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के 6 लोगों ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय पांडेय से की है। शिकायत के बाद एसपी ने चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि एक ही परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर जमीन, शेयर मार्केट और बिजनेस में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए। शुरू में कुछ राशि लौटाकर विश्वास जीता गया, लेकिन बाद में पैसे वापस मांगने पर धमकाया जाने लगा।
एक ही परिवार पर करोड़ों की ठगी का आरोप:-
शिकायत के अनुसार, शिवरीनारायण क्षेत्र के बिलारी गांव के भूपेंद्र साहू, उसके बेटे हिरेन्द्र साहू और परिवार के अन्य सदस्यों ने ठगी का यह पूरा जाल बिछाया। उन्होंने अलग-अलग गांवों के लोगों को—
- जमीन खरीदी-बिक्री,
- शेयर मार्केट में निवेश,
- दुकान व अन्य व्यवसाय में पैसा लगाने पर मोटा मुनाफा
- दिलाने का भरोसा दिलाया और इसी बहाने बड़ी रकम ठग ली।
किससे कितने की ठगी हुई? — पीड़ितों की सूची:-
एसपी को सौंपे गए आवेदन में पीड़ितों ने विस्तृत जानकारी दी है कि उनसे कितनी राशि ली गई—
पीड़ितों में मेंहदी के रामकुमार रोहिदास से ₹1 करोड़ 90 लाख, बिलारी के रोहित साहू से ₹22 लाख, राजेश साहू से ₹1 करोड़ 88 लाख, पकरिया के मिथिलेश साहू से ₹30 लाख, छोटेलाल यादव से ₹4 करोड़ 73 लाख और बरपाली के लेखराम साहू से ₹2 करोड़ 50 लाख 27 हजार रुपये की ठगी की गई।
पीड़ितों के अनुसार उन्होंने नकद और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से रकम दी थी। शुरुआत में थोड़ा-बहुत मुनाफा दिया गया, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया गया और दबाव बनाने पर धमकी मिलने लगी।
पुलिस कर रही जांच:-
एसपी विजय पांडेय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चांपा एसडीओपी को जांच सौंपी है। पुलिस ने पीड़ितों से अतिरिक्त दस्तावेज और लेनदेन की जानकारी भी मांगी है।
मामले में आरोप सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
