बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह होरा का हुआ निधन….NV NEWS

Share this

 NV NEWS: धमतरी के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के छोटे भाई छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक आयोग और गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा स्टेशन रोड रायपुर के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा का सोमवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ थे. उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान A1 साईं नगर रायपुर से निकलेगी. उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम देवेंद्र नगर रायपुर में मंगलवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा. स्व. होरा पांच भाईयों में तीसरे नंबर के थे. 70 वर्षीय दिलीप सिंह होरा के तीन भाई निंदर सिंह होरा, जसबीर सिंह होरा और हरमिंदर सिंह होरा का पूर्व में ही निधन हो गया है. गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा स्टेशन रोड रायपुर ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है.

Share this