इंस्टाग्राम में विज्ञापन देख, बीकॉम की छात्रा हुई ठगी की शिकार- जानिए पूरा मामला

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : पेंसिल की नटराज कंपनी में जाब के नाम पर छात्रा से ठगी का मामला सामने आया है। युवती को अपने जाल में फंसा कर ठगों ने 71 हजार 317 रुपये ठग लिया। आरंग थाने में बीकाम की छात्रा रूपाली साहू ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रुपाली में बताया कि इंस्टाग्राम में विज्ञापन देखा कि घर बैठे 30 हजार रुपये कमाओ। इसमें एक नंबर दिया गया था। जिस पर रुपाली ने संपर्क किया। इसके बाद ठग ने जाब के लिए प्रक्रिया समझाई। ठग ने 24 अगस्त को फोन कर कहा कि नटराज कंपनी में जाब निकला है। उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 620 रुपये फोन -पे करने को कहा।

इसके बाद ठग ने अलग-अलग किश्तों में कुल 71, 317 रुपये जमा करवा लिए। ठग ने इसके बदले में नटराज कंपनी स्टाक पेंसिल पेन भेजने की बात कही। कुछ दिन बाद तक जब सामान नहीं पहुंचा तो छात्रा ने उस नंबर पर संपर्क किया तो वह नंबर बंद बताया। इसके बाद पीड़ित छात्रा को ठगी का आभास हुआ और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Share this