आपत्तिजनक हालत में देखने पर प्रेमी युगल ने दिव्यांग लड़की की हत्या की- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाला अपराध हुआ. यहां दो नाबालिग लड़का लड़की ने मिलकर तीसरी नाबालिग लड़की की हत्या कर दी. मृतक लड़की दिव्यांग थी. वो बोल और सुन नहीं सकती थी. हत्या से पहले दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर लड़के ने रेप किया. फिर लड़का लड़की दोनों ने गला दबा कर दिव्यांग को मार डाला. नाबालिगों का अपराध यहीं खत्म नहीं हुआ. उसके बाद दोनों ने लाश कुएं में फेंक दी और उस पर पत्थर पटक दिया।

 

सीधी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मझौली गांव में कुछ दिन पहले एक महिला ने अपनी 15 साल की मूक बधिर बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके कुछ दिन बाद उस बच्ची का शव गांव के ही कुएं में मिला था. घटना की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की गुहार लगाई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ घिनौना कृत्य किया गया. उसके बाद उसे गला दबाकर हत्या की गयी. ऐसे में पुलिस भी सकते में आ गयी और उसने नये सिरे से जांच शुरू की।

 

मृतका ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था:

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक बच्ची ने अरहर के खेत में पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़का और लड़की को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इससे दोनों डर गए. उन्हें डर था कि ये लड़की आस पड़ोस में लोगों को हमारे बारे में बता देगी. इसलिए दोनों बच्चों ने दिव्यांग बच्ची की हत्या की साजिश रची. दोनों ने उसे उसी अरहर के खेत में बुलाया. यहां आरोपी लड़का-लड़की ने मिलकर पहले बच्ची के साथ मारपीट की. इसके बाद लड़के ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. फिर दोनों ने मिलकर बच्ची का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

 

नाबालिगों को हिरासत में लिया:

आरोपी कितने शातिर दिमाग हैं इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि दोनों ने लड़की की लाश कुएं में फेंक दी. शव पानी में ऊपर ना आए इसलिए ऊपर से बड़ा पत्थर फेंक दिया. इधर मृतका की मां उसे ढूंढती हुई परेशान होती रही. कुछ दिन बाद दुर्गंध आने पर कुएं में तलाशी ली गयी तो उसमें से बच्ची की लाश बरामद की गई. आरोपी दोनों नाबालिग बच्चे प्रेमी-प्रेमिका है. इनके बीच 2 साल से संबंध चल रहा है. फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. आगे बाल न्यायालय के संरक्षण में रखकर आगे की कार्र्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share this