Share this
NV News :सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए बासागुड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरजी, बीडीएस और सीआरपीएफ 168 बटालियन की टीम ने मिलकर दुर्गा मंदिर के पास 50 किलो वजनी आईईडी (इम्प्रॉवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया और उसे निष्क्रिय कर दिया। यह आईईडी नक्सलियों द्वारा बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से रखा गया था।
सुरक्षा बलों की टीम को सूचना मिली थी कि नक्सली इस क्षेत्र में आईईडी को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और दुर्गा मंदिर के पास यह खतरनाक विस्फोटक बरामद किया। सुरक्षा बलों की तत्परता और साहस ने एक बड़ी तबाही को टाल दिया।
सुरक्षा बलों के इस सफलता से नक्सलियों की योजनाओं को एक और झटका लगा है। इस दौरान किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई, और स्थिति को काबू में कर लिया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता और कड़ी मेहनत के कारण इस इलाके में शांति बनी हुई है और नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।