वैज्ञानिक समीर वी. कामत होंगे डीआरडीओ के नए अध्यक्ष – नववर्ष न्यूज

Share this

दिल्ली: प्रतिष्ठित वैज्ञानिक समीर वी. कामत को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग का सचिव  और डीआरडीओ (DRDO) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कामत वर्तमान में डीआरडीओ के “नेवल सिस्टमस एंड मैटेरियल्स प्रभाग के महानिदेशक है। समीर वी. कामत से पहले डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे। जी. सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है

Share this

You may have missed