स्कूल टाइम बदला: कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Share this
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों के लिए नया समय सारणी लागू करने का आदेश जारी किया है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
जानकारी के अनुसार, जिले में दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में अब पहली पाली की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की कक्षाएं दोपहर 12:45 बजे से शाम 4:15 बजे तक लगेंगी।
वहीं, एक पाली में संचालित स्कूलों के लिए नई समय-सारिणी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि यह निर्णय बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि कम तापमान के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। नए आदेश के अनुसार संशोधित समय-सारिणी सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
