School dog attack: स्कूलों में कुत्तों का आतंक जारी, पहली कक्षा के छात्र को काटा, प्रधान पाठक को नोटिस

Share this

बिलासपुर। Manikpur primary school news, जिले के स्कूलों में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सामने आ रही घटनाओं के बावजूद स्कूल परिसरों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। खमतराई और सकरी स्कूल के बाद अब बिल्हा विकासखंड के प्राथमिक शाला मानिकपुर में कुत्ते के आतंक का मामला सामने आया है।

क्लासरूम में बच्चों के बीच बैठा रहता था कुत्ता

Bilaspur school dog attack, पूरा मामला बिल्हा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला मानिकपुर, संकुल केंद्र महमंद का है। यहां स्कूल के क्लासरूम में बच्चों के बीच एक आवारा कुत्ता बैठा रहता था। यही नहीं, यह कुत्ता प्रधान पाठक की कुर्सी के पास भी सोता हुआ देखा गया। बताया जाता है कि कुत्ता रोजाना स्कूल परिसर में मौजूद रहता था, लेकिन उसे भगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पहली कक्षा के छात्र को कुत्ते ने काटा

Bilaspur school dog attack, लापरवाही का नतीजा तब सामने आया जब पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आदि को स्कूल छुट्टी के बाद घर जाते समय आवारा कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने बच्चे के पैर में काटा, जिसके बाद उसे तत्काल इंजेक्शन और आवश्यक उपचार दिया गया।

DPI और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अनदेखी

DPI school guidelines, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रधान पाठक स्कूल परिसर और आसपास से आवारा कुत्तों एवं जहरीले जीव-जंतुओं को दूर रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके बावजूद प्राथमिक शाला मानिकपुर के प्रधान पाठक ललित शर्मा द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया।

Headmaster Negligence, ग्रामीणों की चेतावनी भी रही बेअसर ग्रामीणों ने भी कई बार प्रधान पाठक को कुत्ते को स्कूल से हटाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। इससे पहले खमतराई स्कूल में एक बच्चे और दो शिक्षिकाओं को, वहीं सकरी स्कूल में तीन बच्चों को आवारा कुत्तों ने काट लिया था, फिर भी कोई सबक नहीं लिया गया।

बीईओ ने जारी किया नोटिस, जवाब तलब

Education Department Action, मामले को गंभीरता से लेते हुए बिल्हा बीईओ भूपेंद्र कौशिक ने शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुर के प्रधान पाठक ललित शर्मा को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि कुत्ते को शाला में शरण देना उच्च कार्यालय के आदेशों का उल्लंघन है और इससे किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है। प्रधान पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

बीईओ का बयान

Education Department Action, बीईओ भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि पीड़ित छात्र के अभिभावक को बुलाकर बच्चे का आवश्यक उपचार करवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share this

You may have missed