SBI का बड़ा निर्देश: सभी खाताधारकों के लिए KYC अपडेट अनिवार्य, देर की तो खाता हो सकता है बंद

Share this

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जिसे देश में बैंकिंग का सबसे भरोसेमंद संस्थान माना जाता है, अपने ग्राहकों के लिए नई गाइडलाइन लेकर आया है। अक्सर देखा जाता है कि लोग बैंक में खाता तो खुलवा लेते हैं, लेकिन समय-समय पर आने वाले बैंकिंग नियमों में बदलाव पर ध्यान नहीं देते। परिणामस्वरूप, कई खाते वर्षों तक निष्क्रिय पड़े रहते हैं, जिससे फ्रॉड का खतरा भी बढ़ जाता है।

 

इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को अपने ग्राहकों की पहचान अपडेट रखने का निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के बाद एसबीआई ने स्पष्ट कहा है कि जिन खाताधारकों ने लंबे समय से अपनी KYC जानकारी अपडेट नहीं की है, वे तुरंत यह प्रक्रिया पूरी कर लें।

 

बैंक के मुताबिक, पुराने खातों में कई ग्राहक ऐसे भी हैं जो न तो पैसे जमा करते हैं और न ही खाते से निकासी करते। ऐसे निष्क्रिय खातों की निगरानी और सुरक्षा के लिए KYC अपडेट अनिवार्य बना दिया गया है। यदि ग्राहक समय रहते KYC अपडेट नहीं करवाते, तो उनके खातों को अस्थायी रूप से बंद या फ्रीज किया जा सकता है, जिससे ATM, UPI, नेट बैंकिंग और ब्रांच से जुड़े सभी लेन-देन प्रभावित होंगे।

 

क्यों जरूरी है KYC?

KYC यानी Know Your Customer वह प्रक्रिया है, जिसमें बैंक अपने ग्राहक की पहचान, पता और अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन करता है। यह प्रक्रिया सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

KYC अपडेट होने से—

 

खाता सुरक्षित रहता है

 

किसी प्रकार की धोखाधड़ी का जोखिम कम होता है

 

बैंकिंग सेवाएं बिना रुकावट मिलती रहती हैं

 

 

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी ग्राहक अभी तक यह प्रक्रिया नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द नजदीकी शाखा में जाकर या निर्धारित माध्यमों से KYC अपडेट करवा लें।

Share this

You may have missed