Satvik Kawardha: 10 दिन तक बंद रहेंगी अंडा-बिरयानी की दुकानें…NV News 

Share this

Satvik Kawardha: कवर्धा में नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार, 22 सितंबर से हो गया है। पर्व के दौरान शहर में सात्विक वातावरण बनाए रखने के लिए नगर पालिका ने बड़ा निर्णय लिया है। मंदिर क्षेत्रों के आसपास अंडा, बिरयानी और अन्य मांसाहारी व्यंजनों की दुकानें पूरे 10 दिनों तक बंद रहेंगी। इसके लिए नगर पालिका ने व्यापारियों के साथ बैठक कर अस्थायी स्थानों पर दुकानें लगाने की व्यवस्था की है।

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि कवर्धा की आत्मा है और यह नगर “धर्म नगरी” व “देवभूमि” के नाम से प्रसिद्ध है। यहां मां विंध्यवासिनी, मां महामाया, मां दंतेश्वरी, मां सिंहवाहिनी सहित कई देवी-देवताओं का वास माना जाता है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान शहर का माहौल पूरी तरह सात्विक और श्रद्धामय रहना चाहिए ताकि भक्तजन निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना और दर्शन कर सकें।

नगर पालिका ने निर्णय लिया है कि मंदिरों के आसपास किसी भी तरह की मांसाहारी दुकान संचालित नहीं होगी। वहीं, व्यापारियों को अस्थायी रूप से निर्धारित स्थल उपलब्ध कराया जाएगा, जहां वे नवरात्रि के दौरान अपने व्यवसाय को जारी रख सकेंगे।

बैठक में मौजूद व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि पावन पर्व की गरिमा को बनाए रखने के लिए वे मंदिर क्षेत्र के आसपास अंडा-बिरयानी की दुकानें नहीं लगाएंगे। सभी ने तय किया कि वे केवल नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही दुकान संचालित करेंगे।

इस फैसले से शहर की धार्मिक गरिमा, सामाजिक सौहार्द और आस्था की रक्षा होगी। नवरात्रि के दौरान नगर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहेगा और भक्तजन बिना किसी व्यवधान के माता रानी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सभापति रिंकेश वैष्णव, पार्षद संजीव कुर्रे, हरीश साहू, अनिल साहू, व्यापारी जगदीश चौरसिया, मुकेश ठाकुर, ललित साहू, नारायण साहू, कार्तिक मंडल, मुकेश यादव, गोकुल यादव, कैलाश यादव, मेघनाथ यादव, बृजलाल देवांगन, सोनू साहू, अमित सिन्हा, अजमल खान, अल्ताफ खान समेत कई लोग मौजूद रहे।यह निर्णय नवरात्रि के दौरान कवर्धा को पूरी तरह भक्ति में डूबा हुआ और सात्विक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।

Share this